इंजीनियरिंग के बाद मेडिकल में भी दर्ज की अपनी मौजूदगी
उदित वाणी, जमशेदपुर: नीट की परीक्षा में नारायणा के छात्र आयुष कुमार झा झारखंड टॉपर बने हैं. नारायणा के जमशेदपुर सेंटर के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि जेईई (मेन) एवं जेईई (एडवांस) में अपनी श्रेष्ठता साबित करने के बाद नीट प्रतियोगिता परीक्षा में भी नारायणा के छात्रों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
साकची स्थित नारायणा के कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेंटर के छात्र आयुष कुमार झा इस साल जमशेदपुर ही नहीं पूरे झारखंड के टॉपर बने हैं.
झा का ऑल इंडिया रैंक-जेनरल-133 एवं ई.डब्ल्यू.एस. रैंक-9 हैं. पिता सुमन झा का बागबेड़ा में मेडिकल स्टोर है. आयुष ने बताया कि उसने दसवीं तक की पढ़ाई श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर और बारहवीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर से की.
बकौल श्याम भूषण, आयुष के अलावा महिमा कुमारी (ऑल इंडिया रैंक-जेनरल-10689 एवं ओबीसी रैंक 4133) भी अच्छे रैंक से सफल रही हैं. अन्य सफल छात्रों में अभिलेख पूंज, सुभांगनी विश्वास, दीपक चौधरी, हर्शिता सिंह, अभिजीत चौधरी, आशुतोष प्रकाश तांती, स्नेहा सिंह, रूचि गुप्ता, विवेक प्रसाद, अंजली राउत, प्रियांशी कुमारी, शुभम मोदक, जइता सरकार, स्मृति सिन्हा, मो. जिया मुमताज, युमना जमीन, संगीता महतो, कृतिका कुमारी शर्मा, सोनल सिंह, चंदन हांसदा, अम्बिका कश्यप, नेहल निशा, बरखा कुमारी, कवच पाण्डेय, श्रुति सिंह, राजकुमार बारिक, सिद्धांत कुमार सिंह, रौशन कुमार हांसदा, एस. काशीफ हसन, पंकज कुमार, राहुल कुमार, मो. फरहान परवेज और संजीव कुमार हैं.
श्याम भूषण ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आगामी जेईई (एडवान्स) – 2022 की रिजल्ट में भी शहर के टॉपर नारायणा के छात्र-छात्राए होंगे.
संस्थान के शिक्षक और मेटेरियल्स उम्दा
उल्लेखनीय है कि नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाइब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेंडर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करायी जाती है.
श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है.जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए ऑल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है.
अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।