उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शहबाज नदीम के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में झारखंड के लिए 500 विकेट पूरे होने पर शुक्रवार को कीनन स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के साथ रणजी मैच खत्म होने के बाद केक कटिंग की गई है। झारखंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले नदीम और छत्तीसढ़ से मैच जीतने पर सेलिब्रेट किया गया।
धनबाद के शहबाज नदीम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में झारखंड के लिए 500 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। शहबाज नदीम ने 129 मैचों में 500 से अधिक विकेट हासिल किया है। उन्होंने 28 बार पांच विकेट लिए हैं। वहीं, सात बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट लिए हैं। शहबाज नदीम से पहले अविनाश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बाए हाथ के स्पिनर अविनाश कुमार ने अविभाजित बिहार के लिए 393 विकेट हासिल किए थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।