उदित वाणी, जमशेदपुर : मुसाबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारुलिया में अंधविश्वास और डायन प्रथा जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ एक अहम जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने किया, जिसमें मुसाबनी थाना के पुलिस पदाधिकारी, अन्य पुलिसकर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही.
इस विशेष अभियान का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों, विशेषकर डायन प्रताड़ना जैसी अमानवीय प्रथाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना था. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “डायन कहकर किसी महिला को प्रताड़ित करना एक गंभीर अपराध है, और इसके लिए कठोर कानूनी प्रावधान मौजूद हैं. ऐसी सोच न केवल सामाजिक एकता को तोड़ती है, बल्कि निर्दोष लोगों की जान को भी खतरे में डालती है.”
कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने पंपलेट व पोस्टर के माध्यम से अंधविश्वास से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी बीमारी या व्यक्तिगत समस्या का समाधान अंधविश्वास में नहीं, बल्कि चिकित्सा और वैज्ञानिक सोच में है. साथ ही, महिलाओं को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई और कहा गया कि किसी भी प्रकार की प्रताड़ना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
इस मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में जागरूकता फैलाने में सहयोग करेंगे. कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी से अपील की कि वे अपने गांव व समाज को अंधविश्वास से मुक्त रखने में योगदान दें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।