उदित वाणी, जमशेदपुर : झारखंड में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना संभवत: कल (सोमवार) को जारी की जा सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है. आयोग निकाय चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कराने का प्रस्ताव राज्यपाल और राज्य सरकार को पहले ही भेज चुका है. उम्मीद की जा रही है कि अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो संभवत: आयोग कल (सोमवार) को चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है. राज्य के सभी नगर निकायों में मतदाता सूची, आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन, वार्ड का परिसीमन, मतदान केंद्र, मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम का गठन पूर्व में ही किया जा चुका है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्ह्ति किया जा चुका है. डीसी और एसएसपी के साथ पुलिस बल की उपलब्धता आदि की भी समीक्षा भी की जा चुकी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।