उदित वाणी, मुम्बई : मुम्बई सिटी एफसी ने रविवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में अपने अपराजित बने रहने के क्रम को जारी रखते हुए घरेलू मैदान मुम्बई फुटबॉल एरिना में ड्रा खेला। मेजबान टीम को एटीके मोहन बागान ने 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।
आज ड्रा के बाद मुख्य कोच डेस बकिंघम ब्लास्टर्स के आइलैंडर्स अंक तालिका में चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मुम्बई सिटी पांच मैचों में दो जीत और तीन ड्रा से नौ अंक जुटा चुके हैं। वहीं, स्पेनिश कोच जुआन फेरांडो के मैरीनर्स छठे से पांचवें स्थान पर आ गए हैं। एटीके मोहन बागान के चार मैचों में दो जीत, एक ड्रा और एक हार से सात अंक हो गए हैं।
मैच का पहला गोल चौथे मिनट में आया, जब राइट विंगर लल्लियांजुआला छांगटे के लम्बी दूरी के बेहतरीन शॉट ने मुम्बई सिटी एफसी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिलाकर स्थानीय समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी। एक लम्बे थ्रू-पास को एटीके मोहन बागान का डिफेंडर नियंत्रित ढंग से क्लीयर नहीं कर पाया और गेंद छांगटे के पास आई। मिजोरम के स्ट्राइकर ने अपने साथ लगे बागान के लेफ्ट-बैक देबाशीष बोस को छकाने के बाद बॉक्स के बाहर लगभग 22 गज की दूरी से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाया और गेंद गोलकीपर विशाल कैथ के दस्ताने के ऊपर से निकलकर क्रॉसबार से लगने के बाद गोललाइन के पार टिप्पा खाने के बाद बाहर गई। रैफरी रोवन अरुमुघन ने बिना हिचकिचाहट दिखाए उनके इस प्रयास को गोल करार दिया।
48वें मिनट में जोनी काउको के गोल से एटीके मोहन बागान 1-1 की बराबरी पर आ गई। बायीं तरफ से बने हमले में फ्रेंच-मोरोक्कन अटैकिंग मिडफील्डर ह्यूगो बौमस ने क्रॉस डाला, जिसे लिस्टन कोलाको ने एक टच से गेंद नियंत्रित करने के बाद दूसरे टच से अपनी दाहिनी तरफ बगल में खाली खड़े काउको को पास दिया। काउको ने करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाया और गेंद डिफेंडर मेहताब सिंह के पैर से डिफ्लेक्ट होकर गोललाइन पार कर गई जबकि गोलकीपर पूरबा लछेन्पा बेबस देखने के सिवाय कुछ नहीं कर सके।
72वें मिनट में रोस्टिन ग्रिफिथ के गोल ने मुम्बई सिटी को फिर से आगे करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। बायीं तरफ से मिले क्रॉस को ऑस्ट्रेलियन सेंटर-बैक ने वॉली लगाकर लक्ष्य साधा लेकिन गेंद क्रॉसबार पर लगकर हवा में सीधे ऊपर की उछल गई, जिसे गोलकीपर विशाल कैथ ने हथेली से क्लीयर करने की कोशिश जरूर की लेकिन रोस्टिन ने हैडर से गेंद को फिर से गोलपोस्ट की दिशा दी और इस बार गेंद टिप्पा खाने के बाद गोललाइन पार करके गोलजाल में उलझ गई।
89वें मिनट में आयरिश सेंटर-बैक कार्ल मैकहुग के गोल से एटीके मोहन बागान फिर से 2-2 की बराबरी पर आ गया। बायीं तरफ से दिमित्री पेट्राटोस के फ्री-किक को कार्ल मैकहुग ने हैडर से फ्लिक करके गेंद को गोलजाल में उलझा दिया।
पहला हाफ काफी रोमांचक रहा, क्योंकि दोनों ही टीमों ने तेज गति की फुटबॉल का प्रदर्शन किया और अवसर बनाए। लेकिन छांगटे के गोल की बदौलत पलड़ा मुम्बई सिटी का भारी रहा। गेंद पर नियंत्रण मुम्बई के पक्ष में 58 फीसदी रहा, लेकिन बागान ने काउंटर अटैक करके मेजबान टीम की डिफेंस को कई मौकों पर व्यस्त रखा। हालांकि मैरिनर्स ने सात अवसरों में शॉट लगाए, लेकिन कोई भी टारगेट पर नहीं था। वहीं, आइलैंडर्स की तरफ से आठ शॉट लगाए गए, जिसमें से चार शॉट टारगेट पर थे और एक पर गोल हुआ।
यह दोनों टीमों के बीच छठा मुकाबला था और दूसरी बार ड्रा रहा। आइलैंडर्स ने चार जीत हासिल की हैं और इसके साथ ही मुम्बई सिटी का बागान के खिलाफ अजेय रहने का सिलसिला बरकरार रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।