उदित वाणी, जमशेदपुर: मुम्बई सिटी एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में अपने अपराजित रहने का सिलसिला 13 मुकाबलों तक पहुंचा दिया है। आइलैंडर्स ने रविवार को अपने घरेलू मैदान मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेले गए अंतिम मैचवीक 14 मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 4-0 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान फिर से हासिल कर लिया है। मुम्बई की जीत में अर्जेंटीना के स्ट्राइकर जॉर्गे परेरा डियाज (चौथे व 22वें), स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट (10वें) और विंगर बिपिन सिंह (16वें मिनट में) ने गोल दागे। जॉर्गे परेरा डियाज को दो गोल करने और एक में सहायता प्रदान करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
रिकॉर्ड लगातार आठवीं जीत के बाद मुख्य कोच डेस बकिंघम के आइलैंडर्स हैदराबाद एफसी को फिर से दूसरे स्थान पर धकेलकर अंक तालिका के टॉप पर आ गए हैं। मुम्बई सिटी एफसी के 13 मैचों में 10 जीत और तीन ड्रा से 33 अंक हो गए हैं। वहीं, नौ मैचों में अपराजित रहने के बाद मात खाने के बावजूद मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक के ब्लास्टर्स तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। केरला ब्लास्टर्स के 13 मैचों में आठ जीत, एक ड्रा और चार हार से 25 अंक हैं।
मैच का पहला गोल चौथे मिनट में आया, जब अर्जेंटीना के स्ट्राइकर जॉर्गे परेरा डियाज ने मुम्बई सिटी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बाएं फ्लैंक पर एक क्रॉस फील्ड लम्बा पास लेने के बाद बिपिन सिंह बॉक्स की तरफ बढ़े और फिर ग्रेग स्टीवर्ट की तरफ पास खेला, जिसे उन्होंने वापसी बिपिन को दे दिया। इस पर बिपिन ने राइट फुटर शॉट लगाया लेकिन गोलकीपर प्रभसुखन गिल ने बायीं तरफ डाइव करके रोक दी। लेकिन गेंद डियाज के पास पहुंची, जिसे उन्होंने आगे की ओर स्लाइड करते हुए दाहिने पैर से हल्का सा टैप करके गोल लाइन के पार भेज दिया।
10वें मिनट में स्कॉटिश मिडफील्डर ग्रेग स्टीवर्ट ने हेडर से गोल करके मुम्बई सिटी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। दाहिनी तरफ अटैकिंग थर्ड पर एक लम्बा थ्रू-पास लेने के बाद विंगर लल्लियांजुआला छांगटे ने फ्लोटेड क्रॉस डाला, जिसे स्टीवर्ट ने हेडर करके सेकेंड पोस्ट की तरफ फ्लिक करके गोल कर दिया।
16वें मिनट में विंगर बिपिन सिंह ने गोल करके मुम्बई सिटी की बढ़त को 3-0 कर दिया। मेहताब सिंह ने अपने हाफ से लम्बा थ्रू-पास बॉक्स के अंदर जॉर्गे परेरा डियाज के लिए डाला, जिसे अर्जेंटीना के स्ट्राइकर ने गेंद को माइनस कर दिया और बिपिन सिंह ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को सेकंड पोस्ट के अंदर गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर प्रभसुखन गिल के पास बचाव को कोई ज्यादा मौका नहीं था।
22वें मिनट में जॉर्गे परेरा डियाज ने अपना दूसरा गोल करके मुम्बई की बढ़त 4-0 कर दी। मोरोक्कन मिडफील्डर अहमद जाहौह ने अटैकिंग थर्ड से थ्रू-पास बॉक्स के अंदर डाला, जिस पर डियाज ने गेंद लेकर थोड़ा आगे जाने के बाद डिफेंडर विक्टर मोंगिल और गोलकीपर प्रभसुखन गिल के बीच से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गोल कर डाला।
यह हीरो आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 18वां मुकाबला था और आज मुम्बई सिटी एफसी ने आठवीं बार जीत हासिल की है, जबकि ब्लास्टर्स चार बार जीत चुके हैं, और छह मैच ड्रा में समाप्त हुए हैं। इस परिणाम के बाद इस सीजन में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत में आइलैंडर्स का पलड़ा भारी रहा। क्योंकि पहले चरण के मैच में उन्होंने ब्लास्टर्स को 2-0 से हराया था। इस तरह आइलैंडर्स ने डबल पूरा करके हिसाब चुकता कर दिया। क्योंकि पिछले सीजन में ब्लास्टर्स ने मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ जीता का डबल लगाया था।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।