उदित वाणी, जमशेदपुर: मुलायम सिंह यादव 2003 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने जमशेदपुर आए थे. उस वक्त झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे.
इसी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान नेताजी ने घोषणा की थी कि समाजवादी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गयी है.जहां तक झारखंड आने की बात है तो वर्ष 1987-88 में मुलायम सिंह यादव रांची आये थे.
धुर्वा में आयोजित कार्यक्रम में देवी लाल, लालू प्रसाद यादव, राम विलास पासवान, सुबोध कांत सहाय सरीखे दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे. इस दौर में कांग्रेस विरोधी अभियान उफान पर था. हालांकि वर्तमान में उसी कांग्रेस पार्टी में सपा के कई नेता मंत्री व विधायक है.
बन्ना गुप्ता ने कहा मुलायम सिंह हमारे राजनीतिक अभिभावक
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘मेरे राजनीतिक अभिभावक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
मेरे संघर्षशील राजनीतिक जीवन में एक अभिभावक की भूमिका में मुझे संरक्षण दिया था, नेताजी आप सदैव स्मृति में मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे.’ नेताजी आप हमेशा कहा करते थे कि बन्ना राजनीति में हमेशा शोषितों, वंचितों और गरीबों के हक अधिकार और सम्मान की रक्षा करते रहना चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े, आपके हर शब्द और ज्ञान को अपनी राजनीति जीवन के गीतासार के रूप में जीवन भर अनुपालन करता रहा हूँ और भविष्य में भी करता रहूंगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।