उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा निवासी व सिंहभूम चैम्बर के पदाधिकारी मुकेश मित्तल पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नए अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं मंगलवार को भारी गहमागहमी के बीच हुए चुनाव में कूल 813 मतदाताओं में से 657 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मुकेश मित्तल को 285 वोट अशोक चौधरी को 208 वोट और पवन अग्रवाल को 162 वोट मिले इस तरह मुकेश मित्तल त्रिकोणीय मुकाबले में विजई रहे. मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय खेमका ने मुकेश मित्तल के विजई होने की घोषणा की वह निवर्तमान अध्यक्ष अशोक मोदी का स्थान लेंगे मित्तल का कार्यकाल 2 वर्ष यानी सत्र 2022- 24 का होगा.
इससे पहले पूर्वी सिंहभूम में मारवाड़ी समाज की शीर्ष संस्था पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष के चुनाव में मंगलवार सात फरवरी को भारी गहमागहमी के बीच मतदान हुआ. चुनाव को लेकर समाज के सदस्यों में उत्साह देखते ही बन रहा था। बिस्टुपुर स्थित चेंबर भवन में मतदान केंद्र बनाया गया था. सुबह 10:30 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 4:30 बजे तक चला।कुल 813 मतदाताओं में से 657 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यानी 80.81 प्रतिशत मतदान हुआ.
चेंबर भवन के बाहर तीनो प्रत्याशियों अशोक चौधरी, मुकेश मित्तल और पवन अग्रवाल गेट पर खड़े होकर मतदाताओं का स्वागत कर रहे थे. उनके समर्थक प्रत्याशी टेंट में बैठकर माहौल बनाने क काम कर रहे थे. मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय खेमका अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से नियमों को सख्ती से लागू करते हुए चुनाव करा रहे थे. मतदान के दौरान मोबाइल या कैमरे के इस्तेमाल की इजाजत नहीं थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।