उदित वाणी, जमशेदपुर: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में “जमशेदपुर 5के प्रोमो रन 2025: इनोवेशन इन मोशन – हेल्थ और फिटनेस के लिए टेक्नोलॉजी को अपनाना” का भव्य आयोजन किया गया. इस दौड़ में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. झारखंड सशस्त्र बल (जैप) के आईपीएस आनंद प्रकाश समादेष्टा के प्रयासों से उनके 100 से अधिक कैडेट्स ने भी इस मैराथन में भाग लिया और विभिन्न श्रेणियों में पदक जीते.
कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पूर्वी सिंहभूम, ऋषभ गर्ग (आईपीएस) ने किया. उन्होंने मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए खुद भी 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी की और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.
प्रतिभागियों का उत्साह
प्रतिभागियों ने अद्भुत जोश के साथ दौड़ पूरी की. विभिन्न आयु वर्गों में 20 वर्ष से कम, 20-40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक श्रेणियों में पुरुष एवं महिला विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
प्रमुख विजेता:
20 वर्ष से कम: श्रीजन मिश्रा (पुरुष), भैरवी मार्डी (महिला)
20-40 वर्ष: दुगड़ सिंह कुंकल (पुरुष), तेजस कामटी (महिला)
40 वर्ष से अधिक: बिनय कुमार सिंह (पुरुष), डॉ. जरिना बेगम (महिला)
समाज में स्वास्थ्य का संदेश
कार्यक्रम में मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे. आयोजकों और प्रतिभागियों ने इस दौड़ को वार्षिक परंपरा बनाने का संकल्प लिया. मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता के लिए समर्पित है और इस आयोजन के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।