उदित वाणी, जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने आज रेलवे स्टेशन से बागबेड़ा बड़ौदा घाट सड़क के बीच में स्थित पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह पुलिया निर्माण कार्य सड़क के जीर्णोद्धार के बीच अधूरा रह गया था, जिससे स्थानीय निवासियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इस निर्माण कार्य की पूरी जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को दी गई है.
पहले भी कराया था सड़क निर्माण
उल्लेखनीय है कि सांसद महतो ने अपने पहले कार्यकाल में ही स्टेशन से लेकर बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक लगभग 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया था. इसके लिए उन्होंने रेलवे और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर तमाम औपचारिकताएं पूरी की थीं. हालांकि, इस सड़क के बीच में पुलिया का निर्माण तकनीकी कारणों से अधूरा रह गया था, जिससे स्थानीय जनता को काफी परेशानी हो रही थी.
सांसद ने उठाया पहल
सांसद महतो ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए. अंततः यह कार्य पूरा हुआ और अब बागबेड़ा बस्ती और बड़ौदा घाट के निवासियों को इस पुलिया के निर्माण से राहत मिलेगी. इस पुलिया के निर्माण के साथ ही यहां पर एक बॉक्स ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम हो सकेगा.
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण उपस्थित लोग
आज के शिलान्यास कार्यक्रम में पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार विशेष रूप से उपस्थित थे. साथ ही बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष अश्वनी तिवारी, जिला पार्षद कविता परमार, हरेंद्र सिंह, सुबोध झा, मुकेश सिंह, राजकमल यादव, नीनू कुदादा, जमुना हांसदा, गोपाल ओझा, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।