उदित वाणी, आदित्यपुर: दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल तथा यंग इंडियंस के बीच एकरारनामा हुआ. इसके तहत भविष्य में संस्था के सभी कार्यक्रमों में स्कूल अपना पूर्णरुपेण सहयोग प्रदान करेगा.
वहीं, संस्था भी स्वयं द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में स्कूल को सहयोगी बनायेगाी. स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डीन जे राजेश, स्कूल की सीसीए ग्रुप की कोऑर्डिनेटर प्रवीण अरोड़ा एवं यंग इंडियंस की पदाधिकारी विजेल मेहता, को चेयरथारेल ऋषि अरोड़ा के बीच हुई मंत्रणा एवं विचार-विमर्श के बाद उक्त निर्णय लिया गया.
उल्लेखनीय है कि यंग इंडियंस युवा भारतीयों को एक ऐसा आधार देता है, जिससे वह अपने सपनों को साकार कर सके. युवा नेतृत्व, राष्ट्र निर्माण और युवा विचारक, जिन्हें राष्ट्र के विभिन्न समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाती है. संस्था स्कूली छात्राओं के सर्वाँगीण विकास के लिए काम करती है तथा यह सिर्फ मेघावी छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि प्रत्येक बच्चों की सहायता कर उन्हें समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का काम भी करती है. साथ हीं राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए युवाओं को तरह-तरह के कौशल से दक्ष बनाने का काम भी करती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।