उदित वाणी, जमशेदपुर: सोना देवी विश्वविद्यालय और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) – यंग इंडियन के बीच आज विश्वविद्यालय के घाटशिला कार्यालय में सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. यह समझौता तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा और छात्रों के लिए व्यावसायिक विकास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा.
युवाओं को मिलेगा विकसित भारत के निर्माण में योगदान का अवसर
यंग इंडिया, CII का एक प्रमुख संगठन है, जिसमें 6,250 से अधिक सक्रिय सदस्य शामिल हैं और यह देशभर के 66 शहरों में संचालित होता है. इस समझौते के तहत यंग इंडियन प्रति वर्ष सोना देवी विश्वविद्यालय के 250 विद्यार्थियों को अपने कार्यक्रमों में नामांकित कर उन्हें राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा से जोड़ने का कार्य करेगा.
शैक्षिक सहयोग और कौशल विकास को मिलेगी नई दिशा
दोनों संस्थाएं आपसी सहमति से शैक्षिक सहयोग और विविध क्रियाकलापों में भागीदारी करेंगी. यंग इंडियन द्वारा छात्रों को योजना निर्माण, आत्म-विकास, कौशल वृद्धि और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे. इस पहल के माध्यम से छात्र न केवल अपने व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देंगे बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी योगदान देंगे.
समारोह में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर सोना देवी विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, डॉ. नीत नयना और डॉ. सैकत चक्रवर्ती उपस्थित रहे. वहीं, भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से अंकिता नरेड़ी और उज्ज्वल महतो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. MoU पर हस्ताक्षर सहायक कुलसचिव अर्चना सिंह और मोक्षिता गौतम ने किए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।