उदित वाणी जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के न्यू ग्वाला बस्ती निवासी उमरावती के होश उस वक्त उड़ गये, जब उसने अपनी बहू को घर पर नहीं पाया. इसके बाद जब उसने घर में रखे गहने और नगद की जांच की, तो उसे एक और बड़ा झटका लगा. घर में रखे 50 हजार नगद और गहने गायब थे. उसने तत्काल आसपास अपनी बहू की खोज-खबर लेनी शुरू की, पर बहू की कोई जानकारी नहीं मिली. अंत में उसने सोनारी थाना में लिखित शिकायत की है. उमरावती के अनुसार 10 जून को निर्जला एकादशी व्रत रखने के कारण सभी जल्दी सो गये थे. सुबह जब वह उठी, तो पाया कि घर में बहू सिंधू नहीं है और ना ही उसका दो साल का बेटा है. उसने अलमीरा की जांच की तो नगद और गहने भी गायब मिले. आसपास से भी कोई जानकारी नहीं मिली. उसने अपनी बहू सिंधू और उसकी मौसी कयान्ती देवी पर शक जताते हुए थाने में लिखित शिकायत भी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।