उदितवाणी,जमशेदपुर: पाश्चात्य संस्कृति से छात्रों का ध्यान हटाकर अपनी भारतीय संस्कृति की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए विद्यालय में प्रत्येक वर्ष मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है।
इस वर्ष भी केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस में दिनांक 3 फरवरी 2023 शुक्रवार के दिन मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई | इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रो के अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय के बच्चों ने अपने अपने अभिभावको को ऊँचे आसन पर बैठाकर कुमकुम का तिलक लगाकर पुष्प अच्छत अर्पण कर उनका पूजन किया तथा परिक्रमा भी की।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती मनोरमा नायर ने अपने आशीष वचनों द्वारा बच्चों में मातृ-पितृ भक्ति जगाये तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे माता – पिता हमारे रचयिता, पालनहार व हमारे प्रथम गुरु हैं | अतः सदैव उनका आदर करें और अपने कर्मों से उनका सर ऊँचा रखें। छात्रों ने भी सामूहिक रूप से जीवन भर माता पिता की देखभाल का संकल्प लिया |
साथ ही अभिभावकों ने भी अपने आभार प्रकट किए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका बरुआ ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र अपने नैतिक मूल्यों का ध्यान रखते हुए अपने माता पिता व गुरुजनों का सम्मान करे । इस अवसर पर उप प्राचार्या मंजुला कुमारी हेडमिस्ट्रेस नीलिमा सैमुअल तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।