आज तीसरे राउंड की सीटों का होगा आबंटन
उदित वाणी, जमशेदपुर: देश भर के आईआईटी और एनआईटी में दाखिला को लेकर ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा-2022) की ओर से जारी काउंसलिंग के दूसरे राउंड की प्रक्रिया 2 अक्टूबर को समाप्त हो गई.
तीसरे राउंड की सीटों का आबंटन 3 अक्टूबर सोमवार को होगा. दो राउंड की काउंसलिंग के बाद एनआईटी जमशेदपुर की अधिकतर सीटें भर गई हैं. हमेशा की तरह इस बार भी कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल की सीटें पहले भरी. एनआईटी जमशेदपुर के एडमिशन इंचार्ज प्रोफेसर मधुसूदन राव ने बताया कि दो राउंड के बाद अधिकतर सीटें भर गई हैं.
कुछ सीटें फ्लोटिंग मोड में है. अगले कुछ राउंड में ही पता चलेगा कि आखिर तक कितनी सीटें खाली रह जाती है. उन्होंने बताया कि पांच राउंड के बाद सीटें भर जाती हैं.
सिविल और मेटलर्जी ब्रांच की सीटें कई बार खाली रह जाती है, जो स्पेशल राउंड में भरी जाती है. उन्होंने बताया कि इस साल पहली बार संस्थान ने कम्प्यूटेशनल मेकेनिक्स में नया कोर्स शुरू किया है, जिसकी सभी 30 सीटें भी भर गई हैं.
जोसा ने इस साल प्रक्रिया को बनाया फ्लेक्सिबल
इस साल जोसा ने अपनी प्रक्रिया को काफी लचीला रखा है. पहले आईआईटी और एनआईटी में दाखिला सिस्टम अलग-अलग होता था, लेकिन इस बार पहली बार जोसा ने आईआईटी और एनआईटी के सिस्टम को एक साथ रखा है.
इससे कोई स्टूडेन्ट्स लास्ट मोमेंट में आईआईटी से एनआईटी या एनआईटी से आईआईटी शिफ्ट कर सकता है, बशर्ते सीटें खाली हो. यही नहीं इस साल बीटेक और बीआर्क की दाखिला प्रक्रिया को भी एक साथ रखा गया है. बीटेक में सीटें नहीं मिलने पर उम्मीदवार बीआर्क में शिफ्ट कर सकता है.
लड़कियों की सीटें भी लगभग पूरी
प्रोफेसर राव ने बताया कि इस साल लड़कियों की सीटें भी लगभग भर गई हैं. कुल 751 सीटों में से 150 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की गई है. यह कुल सीटों का 20 फीसदी है. भारत सरकार के निर्देश के आधार पर इन सीटों को सृजन किया गया है. इसके लिए ओपेन केटेगरी में भी लड़कियों का दाखिला होता है.
नवम्बर में होगा फिजिकल वेरिफिकेशन
दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों का 4 नवम्बर के बाद फिजिकल वेरिफिकेशन होगा. प्रोफेसर मधुसूदन राव ने बताया कि इसके बारे में जोसा की साइट पर सूचना दी जाएगी. साथ ही दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को संस्थान की ओर से सूचना दी जाएगी. उम्मीद है कि मिड नवम्बर से फर्स्ट ईयर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. नये सत्र से ट्यूशन फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
बीटेक में 751 सीटें
संस्थान के बीटेक कोर्स में कुल सीटों की संख्या 751 होगी, जिसमें से 150 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी. यानि कुल सीट की लगभग 20 फीसदी सीटें लड़कियों के नाम होगी.
इसके अलावा लड़कियां ओपेन केटेगरी में भी दाखिला ले सकती है. यानि एनआईटी में कम के कम इस साल 20 फीसदी लड़कियों का दाखिला होगा ही. ओपेन केटेगरी में अगर लड़कियां दाखिला लेती है तो लड़कियों की संख्या 20 फीसदी से ज्यादा भी हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने देश भर के आईआईटी और एनआईटी में लड़कियों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए पहले 14 प्रतिशत और अब 20 फीसदी सीटें सुरक्षित करने का फैसला लिया है.
जब लड़कियों के लिए सीटें सुरक्षित नहीं थी, तब उनकी संख्या कुल विद्यार्थियों की केवल 6 से 8 फीसदी के बीच थी. लड़कियों की संख्या को बढ़ाने के लिए सरकार ने सारे स्ट्रीम में सुपरन्यूमेररी (अतिरिक्त) सीट को सृजित किया गया है.
इससे लड़कियों को अब आईआईटी और एनआईटी सरीखे संस्थानों में दाखिला आसान हो गया है. उनका रैंक पीछे होने के बावजूद उन्हें इन संस्थानों में दाखिला मिल जाता है.
आधी सीटें झारखंड के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित
एनआईटी जमशेदपुर की आधी सीटें झारखंड के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेन्ट्स झारखंड से बारहवीं की पढ़ाई किया हो और उसका यहां पर डोमिसाइल सर्टिफिकेट हो.
शेष आधी सीटों पर देश के दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को दाखिला मिलता है. मसलन 751 सीटों में से आधी सीटों पर झारखंड और आधी पर बाहरी का दाखिला होता है.
झारखंड के उम्मीदवारों का बाहरी के बजाय कम रैंक में ही दाखिला मिलता है. बाहरी उम्मीदवारों में बिहार के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के स्टूडेन्ट्स होते हैं.
एनआईटी जमशेदपुर-किस स्ट्रीम में कितनी सीटें
स्ट्रीम सीटों की संख्या
1.सिविल इंजीनियरिंग 99
2.कम्प्यूटर साइंस 116
3.इलेक्ट्रिकल 114
4.इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 116
5.मेकेनिकल 115
6.मेटलर्जी 99
7.प्रोडक्शन 62
केटेगवरी वाइज सीटें
केटेगरी सीटों की संख्या
1.ओपन 304 (पीडब्ल्यूडी-18
2.ईडब्ल्यूएस 75 (पीडब्ल्यूडी-05)
3.एससी 113 (पीडब्ल्यूडी-07)
4.एसटी 56 (पीडब्ल्यूडी-04)
5.ओबीसी 203 (पीडब्ल्यूडी-12)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।