उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर कदमा मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक में ट्रैफिक जांच के नाम पर नागरिकों को हो रही परेशानियों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक चेकिंग के दौरान नागरिकों के साथ अत्यधिक कठोरता बरती जा रही है और पुलिस द्वारा अवैध वसूली की जा रही है.
चेकिंग प्वाइंट पर कार्यकर्ताओं की तैनाती
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक चेकिंग प्वाइंट पर 4-5 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे जो ट्रैफिक जांच की निगरानी करेंगे. साथ ही, रांची के तर्ज पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जांच करने का प्रस्ताव रखा गया. इसके लिए यातायात प्रभारी और उपाधीक्षक से जल्द मिलने की योजना बनाई गई है.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि ट्रैफिक जांच के नाम पर पुलिस नागरिकों में आतंक फैला रही है. पुलिस गाड़ियों को इस तरह रोकती है जैसे किसी छापेमारी के लिए तैयार हो. विधायक सरयू राय ने कहा कि यदि पुलिस को चालान करना है तो उन्हें डिजिटल प्रक्रिया अपनानी चाहिए और चालान संबंधित वाहन चालकों के पते पर भेजा जाना चाहिए.
अवैध गतिविधियों पर रोक
बैठक में उपस्थित लोगों ने विधायक को सूचित किया कि कदमा में कई स्थलों पर मटका और जुआ का खेल चल रहा है. सरयू राय ने इस पर कदमा थाना प्रभारी से बात करके 24 घंटे के भीतर इन अवैध गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया.लोगों ने बताया कि टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के पास अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण किया गया है. विधायक ने उपायुक्त से जानकारी ली, जिन्होंने बताया कि टाटा स्टील ने इन अवैध दुकानों को हटवाने के लिए एसडीओ कोर्ट में केस दायर किया है. फैसला आते ही दुकानों को हटा दिया जाएगा.
कौशल विकास केंद्र की अवैध गतिविधियों पर ध्यान
बैठक में मैरिन ड्राइव पर बने कौशल विकास केंद्र में चल रही अवैध गतिविधियों को बंद करने और वहां कौशल विकास केंद्र के कार्यक्रम को पुनः व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया.कदमा क्षेत्र में स्थित सामुदायिक भवनों की स्थिति, शास्त्रीनगर में अधूरी सड़क के निर्माण की प्रक्रिया, और पूरे कदमा क्षेत्र में फॉगिंग व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में यह तय किया गया कि कदमा क्षेत्र को क्षेत्रवार बांटकर संबंधित कार्यकर्ताओं को बेहतर देखरेख के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।