अर्थदंड लगाने की भी दी जा रही जानकारी
अंतिम तिथि का उल्लेख नहीं, ऊहापोह बढ़ी
उदित वाणी, जमशेदपुर: बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को जमा करने को लेकर मानगो के लोगो ऊहापोह में हैं. एक ओर सियासी दलों के इस इसके विरोध में किए जा रहे आंदोलन से लोगों को आस बंधी है टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कम होगी और पुरानी दर से ही टैक्स जमा करने का नया आदेश जारी होगा. सियासी दलों द्वारा भी बढ़ी दर से टैक्स जमा नहीं करने की अपील की जा रही है. दूसरी ओर मानगो नगर निगम द्वारा लोगों के मोबाइल फोन पर संदेश भेजकर होल्डिंग टैक्स की रकम की जानकारी देते हुए उसे जमा करने को कहा जा रहा है.
टैक्स जमा नहीं करने की स्थित में अर्थदंड की बात भी संदेश में कही जा रही है. लेकिन बड़ी बात यह कि संदेश में यह नहीं बताया जा रहा कि टैक्स जमा करने की अंतिम तारीश क्या है और ऐसा नहीं करने पर किस दर से अर्थदंड लगाया जाएगा?
यही कारण है कि मानगो के लोग दुविधा में पड़ गए हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि करें तो क्या करें. एक ओर महंगाई की मार झेल रहे तो दूसरी ओर कोरोना के बाद आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है. ऊपर से अब होल्डिंग टैक्स की मार पड़ रही है. मानगो में नागरिक सुविधाओं की बदहाली जगजाहिर है. ऐसी स्थिति में होल्डिंग टैक्स से जुड़े इस संदेश की हर जगह चर्चा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।