जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार को भारी बारिश और तेज हवा से खराब हुए मौसम के कारण अभी तक जमशेदपुर नहीं पहुंच सके हैं। इस कारण उन्होंने रांची से ही ऑनलाइन टाटा पटना वंदे भारत समेत छह बंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पहले के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री को टाटानगर स्टेशन से इन ट्रेनों को रवाना करना था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर में जोरदार तैयारी की गई है। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग टाटानगर स्टेशन पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री के नहीं आने से इन लोगों को थोड़ा निराश हुई। हालांकि ऑनलाइन उद्घाटन देखकर कुछ संतोष भी हुआ।
जमशेदपुर में पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना था। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते। पर
मौसम के कारण यह कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न हुआ।
इसके बाद वे एक रोड शो करने वाले थे। बारिश के कारण रोड शो को रद्द कर दिया गया है। बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बताया कि जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण आदरणीय पीएम मोदी के आज के जमेशदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।