उदित वाणी, मुसाबनी: डुमरिया झामुमो प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा सोरेन नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डुमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर उपायुक्त केे नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मॉडल स्कूल का अधूरा भवन को पूर्ण करने की मांग की गई है जिसमें डुमरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरेडीह में मॉडल स्कूल भवन का निर्माण 2014 में शुरू हुआ था जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ है जिसको लेकर झामुमो ने अधूरा भवन को पूर्ण करने की मांग किया हैं साथी ही साथ मांग किया है की विभागीय लोगों के लापरवाही से एवं संवेदक के लापरवाही के कारण अभी तक स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो पाया है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है झामुमो उपायुक्त से मांग करती है की मॉडल स्कूल भवन का पूर्ण कराया जाए संवेदक विभागीय अभियंता के ऊपर जांच कर उचित कार्रवाई की जाए . 8 साल बाद भी मॉडल स्कूल का पूर्ण नहीं होना घोटाले की ओर संकेत करता है इसलिए झामुमो प्रखंड कमेटी यह मांग करती है इसे जल्द से जल्द मॉडल स्कूल निर्माण का जांच कर उसे पूर्ण किया जाए ज्ञापन सौंपने वालों में झामुमो के केंद्रीय सदस्य शंकर चंद्र हेंब्रम डुमरिया प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन सचिव जयपाल सिंह मुर्मू प्रमुख गंगामानी हांसदा, राम साईं बास्के, तपन कुंडू सादर चरण मुर्मू उदय मुर्मू तानो मार्डी, सरकार बास्के उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।