उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में एयर स्ट्राइक की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इसका उद्देश्य आपात स्थिति में प्रशासनिक मशीनरी और सुरक्षा तंत्र की तत्परता की जांच करना था.
सेंट्रल कमांड रूम से लगातार निगरानी
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त स्वयं सेंट्रल कमांड रूम से हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) और सिटी एसपी ने कमांड रूम (सीसीआर) में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पूरी स्थिति की ब्रीफिंग दी.
— DC EastSinghbhum (@DCEastSinghbhum) May 7, 2025
स्कूल-कंपनियों में मॉक ड्रिल, आमजन को किया गया जागरूक
इस मॉक ड्रिल के तहत शहर के विभिन्न कारखानों, कंपनियों और स्कूलों में आपातकालीन स्थिति की प्रतिक्रिया को परखा गया. कर्मचारियों, छात्रों और आम नागरिकों को बताया गया कि इस तरह की स्थिति में क्या करना चाहिए.
महारानी मेंशन में मिली “एयर स्ट्राइक” की सूचना
सीएच एरिया स्थित महारानी मेंशन से जब एयर स्ट्राइक की सूचना कंट्रोल रूम को मिली, तो त्वरित रूप से जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सूचना का सत्यापन किया. इसके बाद आपदा प्रबंधन की क्विक रिस्पॉन्स टीम को तत्काल घटनास्थल भेजा गया और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. जमशेदपुर में हुई यह मॉक ड्रिल न केवल प्रशासन की तैयारी को दर्शाती है, बल्कि आम जनता को भी आपात परिस्थितियों में सहयोग देने के लिए प्रशिक्षित करती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।