धातकीडीह के बिल्डर के खिलाफ जेएनएसी से शिकायत
उदित वाणी, जमशेदपुर: नक्शा विचलन के खिलाफ अब स्थानीय लोग भी गोलबंद होकर नक्शा विचलन करने वाले बिल्डरों का मुखर विरोध करने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला बिष्टुपुर थाना अन्तर्गत धातकीडीह में देखने को मिला जहां लोगों ने बिल्डर मुख्तार अंसारी व रईस खान के खिलाफ जेएनएसी में हस्ताक्षरयुक्त शिकायतपत्र सौंपकर इनके द्वारा नक्शा विचलन कर बनाई जा रही बिल्डिंग पर रोक लगाने की मांग की. धातकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर 9 व होल्डिंग नंबर 109 और धातकीडीह ए ब्लॉक लाइन नंबर 1 व होल्डिंग नंबर 7 में नक्शा विचलन कर भवन बनाया जा रहा है.
भवन बनने से पहले ही हो जा रही पांचवें व छठे तल्ले की बुकिंग
शहर में सर्किट हाउस, बिष्टुपुर और साकची के बाद अगर सबसे महंगा कोई एरिया है तो वह धातकीडीह है. ऐसे में बिल्डरों द्वारा एरिया में प्लॉट को महंगे से महंगे दाम पर लेकर वहां नक्शा विचलन कर बहुमंजिला मकान बनाए जा रहे हैं. सबसे आश्चर्य की बात है कि भवन बनने से पहले ही नक्शा विचलन वाली पांचवीं व छठी मंजिल की बुकिंग कर ली जा रही है. बेखौफ बिल्डर इतने आस्वस्त रहते हैं कि वे हर हाल में सभी एजेंसी को मैनेज कर ही लेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।