उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला दंडाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला दूरसंचार समिति की बैठक आयोजित की गई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान की अध्यक्षता में इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क समस्याओं का समाधान करना और मोबाइल टॉवर लगाने की प्रक्रिया को तेज करना था.
एनओसी मामलों की समीक्षा
बैठक में कुल 49 एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के आवेदन प्रस्तुत किए गए. इनमें से 11 आवेदनों को स्वीकृति दी गई, जबकि 6 को अस्वीकृत किया गया. शेष 32 मामलों को त्रुटि समाधान के लिए संबंधित सेवा प्रदायक कंपनियों को लौटाने का निर्णय लिया गया.
आकांक्षी ग्रामों में नेटवर्क विस्तार
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चयनित ग्रामों—फुलझोर, मकुलीजंगल और भूमरू (घाटशिला) में शीघ्र मोबाइल टॉवर लगाने के निर्देश भारती एयरटेल लिमिटेड के प्रतिनिधियों को दिए गए. इस दौरान भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के प्रतिनिधियों ने छह स्थानों पर मोबाइल टावर अधिष्ठापन में आ रही समस्याओं का उल्लेख किया. उन्हें निर्देश दिया गया कि समस्याओं का विस्तृत विवरण शीघ्र उपलब्ध कराएं ताकि समाधान सुनिश्चित किया जा सके.
विशेष एनओसी मामलों पर निर्णय
बैठक में दो डीम्ड अप्रूव्ड एनओसी मामलों पर चर्चा हुई. इनमें से एक को घटनोत्तर स्वीकृति दी गई, जबकि दूसरे मामले, जो अनाबाद बिहार सरकार की भूमि से संबंधित था, की एनओसी रद्द करने का निर्णय लिया गया.
भूमि दस्तावेजों की अनिवार्यता
सभी सेवा प्रदायक कंपनियों को निर्देशित किया गया कि भू-स्वामित्व से संबंधित मामलों में अंचल अधिकारी से संपर्क कर भूमि के वैध दस्तावेज और रैयत की जानकारी प्राप्त करें. यह सुनिश्चित किया जाए कि एनओसी आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.
बैठक में प्रमुख सहभागिता
बैठक में विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर जिले के दुर्गम क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या को हल करने के लिए ठोस कार्ययोजना पर सहमति व्यक्त की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।