उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाले संटू महतो को आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने संटू के पास से चोरी हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है। संटू, जो बागबेड़ा का निवासी है, पूर्व में भी आर्म्स एक्ट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसे टाटानगर जीआरपी के हवाले कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। घटना शुक्रवार-शनिवार देर रात 2 बजे की है, जब आरपीएफ की टीम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी। टीम का नेतृत्व एएसआई बलबीर प्रसाद कर रहे थे, जिनके साथ महेंद्र प्रताप यादव, रवि कुमार और सोहन पाल भी ड्यूटी पर तैनात थे। टीम ने संटू को संदिग्ध हालत में भागते हुए देखा और उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक यात्री का चोरी हुआ मोबाइल बरामद हुआ, जिसे उसने प्लैटफार्म नंबर 4 पर खड़ी एक लोकल ट्रेन से चुराया था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।