उदित वाणी, जमशेदपुर: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्किल फेस्ट 2022 में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस फेस्ट में उत्तर भारत के करीब 300 बच्चे शामिल हुए थे. इसमें क्लास 10 के अर्णव सिन्हा ने साइंटिफिक थिंकिंग विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया. अर्णव द्वारा बनाए गए मॉडल का नाम था स्मार्ट लिक्विड सोप डिस्पेंसर विद टाइमर.
प्रथम पुरस्कार के तौर पर अर्णव को एक टैब और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. दूसरी ओर इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज, 75 हेरिटेज इन आवर हेंड्स द्वारा आयोजित पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल के 9वीं का छात्र अभिनव सोलंकी क्षेत्रीय विजेता बना. उसे सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की गई. बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल की प्राचार्य ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।