उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सदन के शून्यकाल में कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम अंचल में डिमना लेक अवस्थित है. इस क्षेत्र में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के भी काफी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं.
डैम में चिन्हित स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय ना होने के कारण पर्यटकों को काफी असुविधा होती है. खासकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पर्यटक उक्त क्षेत्र में रुक कर आनंद लेना चाहते हैं परंतु उक्त स्थल पर गेस्ट हाउस नहीं होने के कारण पर्यटक रुक नहीं पाते हैं.
यदि उक्त क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास किया जाए तो बहुत हद तक क्षेत्र के बेरोजगारी की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने डिमना डैम में पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट पर शौचालय एवं ठहरने के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण हेतु सरकार से मांग की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।