उदित वाणी, जमशेदपुर: विशाल झारखंड शहीद मेला का आयोजन दिनांक 03/01/2023 को स्थान गदड़ा, तेतुल बगान ब्याॅज क्लब, बालीडुंगरी फुटबॉल मैदान में हर साल की भाँति इस साल भी शहीदों की याद में 61वां वार्षिक खेल-कुद प्रतियोगिता रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक श्री मंगल कालिंदी जी शामिल हुए और तेतूल बगान क्लब में स्थापित शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिए एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किए | मौके पर विधायक जी को समिति के सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि खरसावां गोलीकांड में गदड़ा के शहीद हुए शहीदों की याद में हर वर्ष यहां कार्यक्रम आयोजित होता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. खरसावां गोलीकांड में बलिदान हुए शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता | यह मेला शहीदों के विचारों व स्मृतियों को संजोए रखने का एक प्रयास है..
विधायक मंगल कालिंदी ने और कहा कि झारखंड राज्य अलग हुए 22 वर्ष हुए हैं जिसमें से 17 वर्ष भाजपा और और आजसू पार्टी ने मिलकर सरकार चलाई लेकिन झारखंड के किसी शहीद परिवार को सम्मान देने का काम नहीं किया लेकिन जब 2013-14 में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी तब गुरुजी शिबू सोरेन और माननीय हेमंत सोरेन जी के द्वारा शहीद परिवार को सम्मान देते हुए नौकरी देने का काम झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने किया. आज इसी क्षेत्र में आजादी के बाद से सड़क का निर्माण नहीं हुआ था मेरे विधायक बनने से पहले ही मैंने यहां के लोगों से वादा किया था कि अगर मैं चुनाव जीतूंगा तो या सड़क का निर्माण जरूर होगा और वह वादा मैंने पूरा किया और यहां के लोगों का आजादी के बाद का सपना साकार हुआ.
मौके पर मुख्य संरक्षक दुवराज नाग, लखन सामद, उत्तर पश्चिमी गदड़ा पंचायत मुखिया सुनिता नाग, अध्यक्ष विश्वजीत भगत, कार्यकारिणी अध्यक्ष दिनेश बोदरा, उपाध्यक्ष सुरेश दिग्गी, टुंडकु दिग्गी, लीली हेमब्रम, सचिव बिरजू पात्रो, उपसचिव विवेक गुप्ता, चमरू हेमब्रम, कोषाध्यक्ष गणेश भूमिज, सहसचिव सीताराम हेमब्रम, राकेश सिंह, सह कोषाध्यक्ष छोटु जामुदा, खेलकुद अध्यक्ष जेना सिंकु, विजय पूर्ति, रतन लाल टूडू, विकास स्वर्णकार, उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत अध्यक्ष बबलू महतो, मनोज यादव एवं स्थानीय उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।