- पार्क का निर्माण हो जाने से आसपास के बुजुर्गों और बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा : मंगल कालिंदी
उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में 6 करोड़ 64 लाख की लागत से बने नगर परिषद कार्यालय और टाटा पिगमेंट गेट के समीप बने पार्क का जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी के द्वारा नारियल फोड़ कर और फीता काटकर उसका शुभारंभ किया. मौके पर जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव भी उपस्थित थे. पार्क का निर्माण नगर परिषद द्वारा 95 लाख की लागत से विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर करवाया गया है.
पार्क में ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले, लोगों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था और शौचालय का निर्माण भी कराया गया है ताकि स्थानीय लोगों को उसका लाभ मिल सके.उद्घाटन करने के क्रम में विधायक मंगल कालिंदी ने कहा पार्क का निर्माण हो जाने से आसपास के बड़े बुजुर्गों और बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा।बच्चे, बूढ़े रोजाना सुबह शाम व्यायाम कर सकते हैं और अपने शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग हो सकेंगे.अब स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी है कि पार्क को सुन्दर व स्वच्छ बनाये रखे।
मौके पर राजन मिश्रा श्यामू मलिक, मोहम्मद शमशाद, मुकेश शर्मा, सरदार शैलेंद्र सिंह, रंजन पांडे, प्रहलाद लोहरा, सिमरन भाटिया आदि झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.
नए भवन मे ये होगी सुविधाएं:
भूतल : भवन के निचले तल में पार्किंग की व्यवस्था है, (अधिकारी, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधि के लिए) इसके अलावा बाहर भी गाडिय़ों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए टेंडर निकाला गया है. यहां करीब 60 वाहन एक साथ रह सकेंगे.इसके ऊपर ग्राउंड फ्लोर में पब्लिक यूटिलिटी के लिए चैंबर रहेंगे. जैसे होल्डिंग टैक्स, जल-कर, सफाई, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पीएम आवास, एनयूएलएम,जन्म-मृत्यु पंजीकरण आदि से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने के लिए कक्ष होंगे.
प्रथम तल: प्रथम तल पर प्रशासनिक पदाधिकारियों के चैंबर रहेंगे, जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, इंजीनियरिंग सेल, एकाउंट्स आदि का कार्यालय रहेगा.
द्वितीय तल : नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद का चैंबर रहेगा.इसके अलावा पब्लिक लॉबी रहेगी,जहां आम जनता के बैठने,पीने के पानी से लेकर शौचालय तक की सुविधा रहेगी.
तृतीय तल : नगर परिषद की ओर से 1994 में कुछ लोगों को दुकान आवंटित किया गया था. वैसे लोगों के लिए दुकानें बनाई गई हैं.
चतुर्थ तल : चतुर्थ तल का इस्तेमाल व्यवसायिक हॉल के रूप में किया जाएगा. इच्छुक व्यक्ति, संस्था, बैंक या अन्य व्यवसाय करने वालों को किराये पर दिया जाएगा.
जन प्रतिनिधियों की बैठने की व्यवस्था:
जुगसलाई नगर परिषद का नया बहुद्देशीय भवन 6.2 करोड़ की लागत से बनाया गया है. यह अत्याधुनिक पांचमंजिला बहुद्देशीय भवन जुगसलाई वासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं. नए भवन में आगामी नगर निकाय के चुनाव में चुनकर आने वाले जन प्रतिनिधियों के लिए बैठने की भी व्यवस्था है.
पार्किंग स्थल व गार्ड रूम के लिए निकाला टेंडर :
नए भवन के सामने पार्किंग स्थल और गार्ड रुम बनते ही इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा. पार्किंग स्थल, गार्ड रुम, और मेन गेट के साथ शेड बनाने के लिए परिषद के द्वारा टेंडर निकाला गया है. ये तीन काम पूरा होते ही जुगसलाई नगर परिषद अपने नए भवन में काम करना प्रारंभ कर देगा. वर्तमान में परिषद का काम सीएचसी सेंटर से ही किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि नया भवन बनने से नागरिक सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने में भी तेजी आएगी.
टेंडर की विस्तृत जानकारी
- -नए भवन में पार्किंग स्थल : राशि 345500 रुपये
- गार्ड रूम : राशि 514700 रुपये
- मेन गेट और शेड : राशि 528500
- टेंडर पेपर मिलने का तिथि समय व स्थान : 11, 12 नवंबर, 10 से 5 बजे तक स्थान परिषद कार्यालय
- टेंडर भरने व खुलने की तिथि, समय व स्थान : 14 नवंबर, समय 3 से 4 बजे और स्थान जुगसलाई नगर परिषद का कार्यालय.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।