उदित वाणी, जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत एल.बी.एस.एम कॉलेज रोड, वेस्ट किताडीह निवासी इंदु नाम की 17 वर्षीय बच्ची आज सुबह 8 बजे घर से निकली और तब से लापता है. इंदु मानसिक रूप से अस्वस्थ है और शारीरिक रूप से भी अक्षम है, जिससे वह लडख़ड़ा कर चलती है.
इंदु जब घर से निकली थी, तब उसने लाल रंग की टी-शर्ट और घी रंग का पायजामा पहन रखा था. लगभग सुबह 9 बजे उसे सदर अस्पताल के पास देखा गया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना परसुडीह थाना को दी, जिसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई है. परिजनों और स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि किसी को बच्ची के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे कृष्ण विश्वकर्मा (पिता) को मोबाइल नंबर– 9973781183, 9852590365 पर सूचित करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन को जानकारी दें.
पुलिस आम जनता से सहयोग की अपील करती है ताकि बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित घर वापस लाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।