उदित वाणी, जमशेदपुर: कपाली ओपी अंतर्गत हासाडुंगरी निवासी मोहम्मद आजाद खान उर्फ मिंटू पिछले पांच महीनों से लापता है. इस संबंध में मोहम्मद आजाद की मां इशरत खातून ने कपाली ओपी में एक लिखित आवेदन देकर अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है.
इशरत खातून ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से थोड़ा बीमार है. इससे पहले भी वह कई बार घर से बिना बताए चला जाता था, लेकिन 8 से 10 दिनों में खुद ही लौट आता था.
उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को मोहम्मद आजाद अचानक घर से निकल गया था. पहले परिजनों ने सोचा कि वह कुछ दिनों में वापस आ जाएगा, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा है.
इशरत खातून ने बताया कि उनका एक ही बेटा है और वही उनके जीवन का सहारा है. बेटे की तलाश में उन्होंने काफी प्रयास किए लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला.
आखिरकार उन्होंने 1 मार्च 2025 को कपाली ओपी में लिखित आवेदन देकर पुलिस से बेटे को खोजने की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मोहम्मद आजाद की तलाश में जुट गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।