उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा एक गर्भवती महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने इसे अत्यंत निंदनीय करार दिया है और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है.
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
प्रवक्ता शाह के अनुसार, हेलमेट चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा जनता के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है, वह अपराधियों के साथ होने वाली कार्रवाई जैसा प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, न कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना.
यातायात विभाग की नीति पर भी उठी उंगली
शाह ने यह भी रेखांकित किया कि यातायात डीएसपी द्वारा चेकिंग केवल सीसीटीवी से युक्त स्थानों पर करने की बात कही गई थी. परंतु यह नियम ज़मीनी स्तर पर लागू होता दिखाई नहीं देता. इसका नतीजा यह है कि चेकिंग के दौरान पुलिस और नागरिकों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
SSP से निष्पक्ष जांच की मांग
आकाश शाह ने SSP से आग्रह किया है कि इस शर्मनाक घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि हेलमेट उपयोग को लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाए ताकि दंडात्मक कार्रवाई के बजाय सहयोगात्मक माहौल तैयार हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।