उदित वाणी जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 12 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ जबरन प्यार करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. घटना 31 मई की है, लेकिन पीड़िता के पिता के बाहर रहने के कारण उनके आने पर अब केस दर्ज किया गया है. किशोरी के पिता ने उनके घर के पास ही रहने वाले देव नामक युवक पर यह आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत की है. थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच हो रही है. आरोपी की गिरफ्तारी से उन्होंने इनकार किया है. जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा. किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया है कि घटना के समय वे अपनी बीमार पत्नी को लेकर इलाज के लिए गये थे, इसलिए मामले की शिकायत करने में देरी हुई. नाबालिग छठी कक्षा की छात्रा है. शिकायत में बताया है कि 31 मई की शाम करीब पांच बजे बेटी पड़ोस में ही एक शिक्षिका के पास ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. उसी दौरान घर के पास ही रहने वाला देव नामक युवक बेटी का हाथ खींचते हुए उसे जबरन स्कूटर पर बैठा लिया. मुंह में काला कपड़ा बांध दिया. युवक ने पिस्तौल होने का भय नाबालिग को दिया. इसके बाद बेटी को जबरन टेल्को प्लाजा मार्केट ले गया जहां करीब एक घंटे तक बेटी को डरा धमका कर जबरन प्यार करने का दवाब बनाया. बेटी ज्यादा रोने लगी तो युवक उसे वापस घर के पास गली में छोड़ आया. उसने पुलिस को बात न बताने की धमकी दी. बताने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।