उदित वाणी जमशेदपुर : राज्य के परिवहन मंत्री मंत्री चंपाई सोरेन अपने ही विभाग के आयुक्त से गुस्सा हो गए हैं. बताया जा रहा है गुस्से में उन्होंने विभाग की सारी फाइलें अपने पास मंगवा कर जब्त कर ली है. हुआ यूं कि मंत्री चंपाई सोरेन को परिवहन आयुक्त राजेश शर्मा द्वारा नीतिगत मामलों पर स्वत: निर्णय लेना रास नहीं आया. मंत्री के तौर पर राज्य परिवहन आयुक्त को उन्होंने सिर्फ दैनिक कार्य निपटाने का निर्देश दिया है.
बताते चलें कि पिछले दिनों नगालैंड में निबंधित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश परिवहन आयुक्त ने मातहत अधिकारियों को दिया था. नगालैंड में निबंधन कराकर सैकड़ों की संख्या में वाहन झारखंड में खनिजों की ढुलाई में लगे हुए हैं. ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश मंत्री चंपाई सोरेन को पसंद नहीं आया. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने सभी फाइलें अपने पास मंगा ली हैं.
मंत्री का यह निर्देश झारखंड कार्यपालिका नियमावली में हस्तक्षेप भी माना जा रहा है, क्योंकि इस नियमावली के तहत अधिकारियों को कई मामलों में सीधे निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है. हालांकि एक वर्ग ऐसा भी है जो मानता है कि विभाग का सर्वेसर्वा मंत्री होता है और मंत्री के आदेश के बिना विभागीय आयुक्त या कोई भी अधिकारी अपने मन से नीतिगत मामलों में आदेश जारी नहीं कर सकता.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।