उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ के विधानसभा में दिए गए एक विवादास्पद बयान ने राज्यभर में गहरी नाराजगी को जन्म दिया है. भाजपा ने इस बयान को गंभीर आरोप मानते हुए कहा कि मंत्री ने जमशेदपुर की 86 बस्तियों में रहने वाले लाखों गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों को “अतिक्रमणकारी” कहकर अपमानित किया. भाजपा का आरोप है कि इस बयान से झामुमो-कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है.
मंत्री का बयान और भाजपा का आरोप
बीते रविवार को, जमशेदपुर पूर्वी के सात मंडलों के भाजपा अध्यक्षों ने इस बयान की तीखी आलोचना की. बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा नेताओं ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना और जनविरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि यह वही झामुमो है जिसने चुनावी वादों में 86 बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें अतिक्रमणकारी कहा जा रहा है.
झामुमो-कांग्रेस का दोहरा चेहरा
भाजपा नेताओं ने सवाल उठाया कि यदि ये बस्तियां अवैध हैं, तो राज्य सरकार ने यहां पुलिस थाने, सरकारी स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं क्यों शुरू कीं. उनका कहना था कि ये बस्तियां दशकों से यहां बसी हुई हैं और इनका विकास झारखंड की पहचान बन चुका है. उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में भाजपा सरकार ने इन बस्तियों को टाटा लीज से बाहर किया और 2014 में फिर से सरकार बनने पर इन्हें लीज देने का प्रावधान बनाया. अब, बस्तीवासी केवल लीज नहीं, बल्कि पूर्ण मालिकाना हक चाहते हैं.
भाजपा का स्पष्ट संदेश
भाजपा ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि वह अपने वादों से मुकरती रही और गरीबों का अपमान करती रही, तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी. भाजपा ने कहा कि 86 बस्तियों के हजारों लोग अपने हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे और झामुमो-कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र सबके सामने ला देंगे.
मंत्री से माफी की मांग
भाजपा ने मांग की है कि मंत्री दीपक बिरुआ अपने बयान पर माफी मांगें और 86 बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने की आधिकारिक घोषणा करें. पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर सरकार और मंत्री ने जनता की आवाज दबाने की कोशिश की, तो भाजपा इन बस्तियों के लोगों के साथ मिलकर निर्णायक संघर्ष छेड़ेगी.
बैठक में शामिल नेता
इस बैठक में प्रमुख रूप से बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन साहू और साकची पूर्वी मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।