the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुरः कोल्हान विस्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में अमीन की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है. इसे लेकर सोमवार को वोकेशनल सेल की बैठक हुई. इसमें टाटा कालेज चाईबासा व बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा में अमीन की पढ़ाई कराने को लेकर एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया.
यह कमेटी नए कोर्स का सिलेबस बनाएगी. वहीं कंप्यूटर को भी एक पीजी डिप्लोमा कोर्स वर्कर्स कालेज में शुरू किया जाएगा. उधर टाटा कॉलेज चाईबासा में लॉ एवं माइनिंग की पढ़ाई शुरू करने को लेकर भी सुगबुगाहट है. इन सबके बीच कोल्हान विवि को अबतक इस बाबत प्रस्ताव नहीं मिला है. विवि प्रशासन ने साफ किया कि टाटा कॉलेज से प्रस्ताव मिलने पर इस बाबत सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इन सबके बीच कोल्हान विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति को भी नए सत्र से लागू किया जाना है. इसको लेकर की जा रही तैयारियों के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को नए कोर्स की मान्यता लेने के लिए आवेदन करने को कहा है. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा व रजिस्ट्रार प्रो. जयंत शेखर की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कॉलेजों को इस बाबत निर्देश दिया गया है.
आदेश में कहा गया कि कोल्हान विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है. इसको लेकर कोर्स का स्वरूप बदला जा रहा है. इसलिए कॉलेजों को नई शिक्षण प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए दोबारा एनसीटीई जैसी एफिलिएशन बॉडी की मान्यता फिर से प्राप्त करनी होगी. जिन महाविद्यालयों में बीएड की कक्षाएं चलती हैं, उन्हें एनसीटीई से मान्यता लेने के लिए आवेदन करने को कहा गया है.
मान्यता मिलने के बाद ही इसे लागू किया जा सकेगा। इस कड़ी में इस बार दो नए कालेजों में बीएड पुन: शुरू करने की तैयारी है. इनमें जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर एवं टाटा कॉलेज चाईबासा शामिल हैं. विश्वविद्यालय ने इन दोनों कॉलेजों को भी एनसीटीई से मान्यता लेने के लिए कहा गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<