उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर में छह दिवसीय स्लरी फ्लो कैरेक्टरिस्टिक्स एंड ट्रांसपोर्टेशन इन मिनरल प्रोसेसिंग कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन 25 सितंबर से किया जा रहा था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (रॉ मटेरियल) डीबी सुंदररामम, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में आईआईटी रुड़की के यांत्रिक और औद्योगिक इंजीनियरिंग के प्रो. बीके गांधी उपस्थित थे.
कार्यशाला में देशभर के 72 से अधिक संकाय सदस्य और विभिन्न विषयों के शोधार्थियों ने भाग लिया. कार्यशाला के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों ने वास्तविक इंजीनियरिंग समस्याओं-केस स्टडी की सहायता से खनिज प्रसंस्करण में स्लरी फ्लो विशेषताओं और ट्रांसपोर्टेशन पर हालिया विकास के विभिन्न विषयों को कवर करने का प्रयास किया गया, जो प्रतिभागी भविष्य के अनुसंधान के लिए चुन सकते हैं.
समापन समारोह में एनआईटी के निदेशक प्रो. करुणेश कुमार शक्ला, रजिस्ट्रार कर्नल (रिटा.) डॉ. एनके राय, उप निदेशक प्रो. राम विनय शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो. संजय मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।