उदित वाणी, जमशेदपुरः एजीएम के नहीं रहने के कारण जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से डोर स्टेप डिलिवरी के लिए अनाज के उठाव को रोक दिया गया है. एजीएम संतोष महतो के लापता होने की सूचना पर जांच करने पहुंचे एमओ संतोष कुमार ने खबर को सही पाया. एजीएम सह जनसेवक संतोष महतो का कोई पता नहीं था.
उनकी जगह दूसरा व्यक्ति अनाज का उठाव करवा रहा था. इसे उन्होंने गैरजिम्मेदारी पूर्ण कार्य माना और विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को रिपोर्ट कर दी. इस रिपोर्ट के आधार शुक्रवार से अनाज का उठाव बंद कर दिया गया. अब जनसेवक सह एजीएम पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. चूंकि राज्य खाद्य निगम का अपना कोई कर्मचारी नहीं है इसके कारण प्रतिनियुक्ति के भरोसे सभी अनाज गोदाम चल रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।