उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल के एकमात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में हर साल अब तक केवल 50 सीटों पर ही नामांकन की अनुमति थी. प्रत्येक वर्ष अतिरिक्त 50 सीटों के लिए काउंसिल से अलग से अनुमति लेनी पड़ती थी.
काउंसिल शर्तो के साथ अस्थायी नामांकन की अनुमति प्रदान कर रही थी लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि अगले सत्र से एमजीएम मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों पर स्थायी तौर पर
नामांकन के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल से अनुमति मिल जाएगी. नेशनल मेडिकल काउंसिल की ओर से हाल ही में ईएनटी में पीजी की पढ़ाई के लिये तीन सीटों की मंजूरी दी गई है. इससे पहले मेडिसीन, अर्थो, सर्जरी, गायनिक, पीडिया में मंजूरी मिली थी.
अब लगभग सभी विभागों में पीजी (एमएस) की पढ़ाई हो सकेगी.
आज परीक्षा का अंतिम दिन
इस वर्ष एनएमसी की सभी शर्तों के तहत परीक्षा आयोजित की जा रही है. साथ ही उक्त परीक्षा की एनएमसी खुद वर्चुअल तरीके से मानिटरिंग कर रही है.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन सिंह ने बताया कि एनएमसी की गाइड-लाइन के तहत परीक्षाएं हो रही हैं. परीक्षा में विभिन्न विभागों (मेडिसीन, अर्थो, सर्जरी, गायनिक एवं पीडिया) के 104 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसके लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज के संबंधित विभागों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
परीक्षा की निगरानी के लिये देश के अलग-अलग राज्यों के दो-दो एक्सटर्नल एक्जामिनर एवं दो-दो एमजीएम मेडिकल कॉलेज के इंटर्नल एक्जामिनर लगाए गए हैं. 23 जुलाई तक परीक्षाएं चलेंगी. इससे पहले सभी छात्रों की थ्योरी की परीक्षा मेडिकल कॉलेज में ली गई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।