उदित वाणी, जमशेदपुर: 396 करोड़ 69 लाख 58 हजार 900 रुपये की लागत से एमजीएम अस्पताल परिसर में जी प्लस 5 भवन का निर्माण किया जाएगा.7 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एमजीएम के प्रस्तावित भवन का शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन के लिए अस्पताल परिसर में मंच तैयार किया जा रहा है.
कुछ ऐसा होगा एमजीएम का नया भवन
बेसमेंट : रेडिएशन आंकोलाजी विभाग व कार पार्किंग,
ग्राउंड फ्लोर : इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर, रेडियोलाजी विभाग, रजिस्ट्रेशन काउंटर, बर्न यूनिट, किचन व कैफेटेरिया
फस्र्ट फ्लोर : महिला एवं प्रसूति रोग, हड्डी रोग, मनोरोग, ऑक्सीजन प्लांट व फार्मेसी,
सेकेंड फ्लोर : शिशु रोग, मेडिसिन, सर्जरी, डायलिसिस सेंटर,
थर्ड फ्लोर : छाती व श्वसन रोग, नेत्र व ईएनटी व सर्जरी आईसीयू, पीआईसीयू, एचडीयू,
फोर्थ फ्लोर : न्यूरो, यूरो, हार्ट, नेफ्रो का ओपीडी, सेमिनार हाल व प्रशासनिक कार्यालय
फिफ्थ फ्लोर : पांच अलग-अलग ऑपरेशन थियेटर, नेत्र व ईएनटी विभाग का इनडोर व निजी वार्ड की व्यवस्था होगी.
कुछ ऐसा होगा फ्लाईओवर
मानगो डिमना रोड राजस्थान भवन के समीप से साकची छोर में मरीन ड्राइव जाने वाले रास्ते तक फ्लाईओवर बनाया जाएगा. शनिवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने विडियो जारी कर प्रस्तावित फ्लाईओवर कैसा होगा इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर जमशेदपुर के यातायात को सुगम बनाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।