उदित वाणी जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के कारणों की पड़ताल में जुटी जमशेदपुर महानगर जिला भाजपा पांच दिसंबर तक बैठक कर अपने अंतर्गत आनेवाली विधानसभा सीटों पोटका व जुगसलाई सीटों पर मिली पराजय के कारणों पर मंथन करेगी। जिला समिति अपनी मंडल इकाइयों व अन्य माध्यमों से फीडबैक लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी और उसे प्रदेश नेतृत्व को प्रेषित करेगी। भाजपा इस बार अति सूक्ष्म तरीके से हार के कारणों की पड़ताल कर रही है ताकि उससे सबक लेकर आगे की दिशा तय की जा सके।
इसी क्रम में रविवार को रांची में प्रदेश के नेताओं ने सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में हर के कारणों पर मंथन किया गया। बैठक में इस बात पर खास तौर से गौर किया गया कि पिछले चुनावों की तुलना में भाजपा को वोट शेयर तो बढ़ा लेकिन सीटों की संख्या के मामले में इससे कोई फायदा नहीं हुआ. इसके कारणों की तह में जाते हुए जिला अध्यक्षों के उनकी राय जानी गयी. सभी जिलों के जिला अध्यक्ष ने हार का मुख्य कारण जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम को बताया। उनका कहना था कि ज्यादातर सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की बहुत कम मार्जिन से हार हुई है। जबकि उन सीटों पर जेएलकेएम के प्रत्याशियों ने अच्छा वोट हासिल किया है। महतो वोट के बंटवारे से भाजपा को बड़ा नुकसान माना जा रहा है। भाजपा के कई उम्मीदवारों का ढीला रवैया भी हार का कारण माना जा रहा है। इस बात को बैठक के दौरान भी जिला के अध्यक्षों ने उठाया। बैठक के दौरान प्रदेश स्तर के नेताओं ने जल्द ही पूरे राज्य में सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है, ताकि बूथ और मंडल कमेटियों को मजबूत किया जा सके। ऐसा करके ही संगठन को एक बार फिर पहले की तरह मजबूत बनाया जा सकता है। बैठक में सदस्यता अभियान को 15 दिसंबर तक चलाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में चर्चा यह भी हुई है कि आने वाले समय में नए चेहरों को सामने लाया जाए, जो मजबूती के साथ संगठन को और सुदृढ़ कर सकें। समीक्षा का दौर आगे भी जारी रहेगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।