उदित वाणी, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के रूपाई डांगा के डॉल्फिन क्लब के पास रहने वाले 52 वर्षीय परिमाल पंडित बीते 11 मई की शाम से लापता हैं। वे मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और केवल बांग्ला भाषा बोलते हैं, जिससे उनकी खोज में अतिरिक्त कठिनाई हो रही है।
परिजनों के अनुसार, शनिवार की शाम करीब 6 बजे परिमाल पंडित ने बताया था कि वे जुबिली पार्क जा रहे हैं। परिवार ने उन्हें बाहर जाने से मना भी किया, लेकिन वे चुपचाप घर से निकल गए। तब से अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
हुलिया और पहनावा:
लापता परिमाल पंडित का रंग गोरा है और कद लगभग 5 फीट 2 इंच है। घर से निकलते समय उन्होंने सफेद शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी।
परिजनों की अपील:
परिजनों ने आसपास के इलाकों में उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अब वे आम नागरिकों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। यदि किसी को भी परिमाल पंडित के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत मोबाइल नंबर 70704 54186 पर संपर्क करें।
परिवार बेहद चिंतित है और उम्मीद कर रहा है कि जन सहयोग से परिमाल पंडित जल्द ही सुरक्षित घर लौट आएंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।