उदितवाणी, जमशेदपुर: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मेंस एफआईएच हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का प्रदर्शन 10 दिसंबर को होगा. भारत, पुरुषों के एफआईएच हॉकी विश्व कप के 15वें संस्करण की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है. इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को 10 दिसंबर को सुबह11 बजे से शाम 6:30 बजे तक आम लोग देख सकेंगे.
पुरुषों के एफआईएच हॉकी विश्व कप का 2023 संस्करण ओडिशा में भारत के दो ओलंपिक-मानक स्टेडियम-भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम 13 से 27 जनवरी 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. इस हॉकी विश्व कप में 16 देशों के 176 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और दुनिया भर के लाखों प्रशंसकों इनका उत्साहवर्धन करेंगे.
टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने कहा कि जनता के देखने के लिए जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मेंस एफआईएच हॉकी विश्व कप चैंपियनशिप ट्रॉफी की मेजबानी करना टाटा स्टील परिवार और टाटा समूह में हम सभी के लिए बड़े सम्मान और गर्व की बात है.
यह खेल प्रशंसकों और जनता के लिए आम तौर पर भारतीय खेलों और विशेष रूप से भारतीय हॉकी में टाटा स्टील की भूमिका के बारे में अधिक जानने का एक बड़ा अवसर है. हमें इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनने पर सभी का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।