मनोज अग्रवाल ने लगाया अमर्यादित व्यवहार का आरोप
उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा गोपाल मैदान बिष्टुपुर में 30- 31 मई को आयोजित चैंबर क्रिकेट लीग में बाहरी खिलाडिय़ों को खिलाने को लेकर हुए विवाद के बाद कार्यकारिणी सदस्य आशीष चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. एक अन्य सदस्य मनोज अग्रवाल ने व्हाट्स ऐप ग्रुप में पोस्ट लिखकर चैंबर अध्यक्ष पर बाहरी खिलाड़ी को शामिल करने और विरोध करने पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
आशीष चौधरी ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि चैंबर लीग में अनैतिक तरीके से बाहरी खिलाडिय़ों के खेलाने के कारण वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. चैंबर के नियम के तहत इस लीग में केवल चैंबर का सदस्य ही खेल सकता था.जानकारी के अनुसार मनोज अग्रवाल को पहले टीम में शामिल किया गया था. लेकिन एक मैच खिलाने के बाद मनोज अग्रवाल की जगह बाहरी खिलाड़ी को शामिल कर लिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।