उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम और पटमदा में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विधायक मंगल कालिंदी लगातार प्रयासरत हैं. आज उन्होंने रांची में कृषि मंत्री हाफिजूल अंसारी से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने मंत्री को सूचित किया कि बोड़ाम और पटमदा कृषि आधारित क्षेत्र हैं, जहां सिंचाई की सुविधाओं का अभाव है.
मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की मांग
विधायक ने मंत्री से मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की स्वीकृति देने की अपील की, जिससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि यदि जुगसलाई विधानसभा को यह योजना मिलती है, तो यह किसानों के लिए एक वरदान साबित होगा.
कृषि में सुधार की दिशा में एक कदम
विधायक ने आगे कहा कि इस योजना के अंतर्गत पाइपलाइन के माध्यम से जल लिफ्ट कर खेती योग्य भूमि तक सिंचाई सुविधा पहुंचाई जाएगी, जिससे बोड़ाम और पटमदा के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. मंत्री ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जल्द इस पर पहल करने का आश्वासन दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।