उदित वाणी, जमशेदपुर: अरका जैन यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर करियर कनेक्ट की शुरुआत की गई. शुक्रवार को इस करियर फेयर में 2800 से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया. डेढ़ सौ से भी ज्यादा संस्थानों से और करीबन चार से पांच राज्यों से प्रतिभागी आर्का जैन यूनिवर्सिटी के कैंपस पहुंचे.
अलग-अलग 30 से ज्यादा नेशनल एवं मल्टीनैशनल कंपनीज ने एक साथ एक छत के नीचे कैंपस ड्राइव आयोजित किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके एवं गणेश वंदना के साथ शुरू हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टिनप्लेट कंपनी के एचआर हेड गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे.
उनके साथ वाइस चांसलर डॉ एसएस रजी, कैंपस डाइरेक्टर डॉ. अंगद तिवारी हेड ऑफ प्लेसमेंट हिमांशु कुमार सिन्हा एवं रजिस्टार जसबीर सिंह धंजल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को हरी झंडी दी. सभी छात्रों के लिए वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई थी जहां पर छात्रों को व्यवस्थित रूप से अलग-अलग कंपनियों में इंटरव्यू के लिए भेजा गया.
सिलेक्शन प्रोसेस पूरे दिन चला, जहां पांच बजे तक छात्रों का इंटरव्यू हुआ है और कल भी बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जहां पर छात्र इंटरव्यू देंगे. प्लेसमेंट हेड हिमांशु कुमार सिन्हा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा. कोरोनावायरस जहां पर प्लेसमेंट क्राइसिस की समस्या उत्पन्न हुई थी.
इस पूरे इवेंट के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए हुए छात्रों से भी बातचीत हुई. छात्र काफी उत्साहित दिखे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।