उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के प्रख्यात समाजसेवी कौशल किशोर सिंह की स्मृति में सात से 10 जनवरी तक मेगा आई कैम्प का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम की ओर से राम मनोहर लोहिया नेत्रालय बागबेड़ा में किया जा रहा है.
इस क्रम में 7 जनवरी को प्रात: 8 बजे से बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. नेत्र रोगी अपने साथ अपना कोई भी पहचान पत्र वोटर कार्ड या आधार की कॉपी या ऐसा कोई भी पहचान पत्र जिसपर पूरा नाम पता लिखा हो तथा अपना या अपने परिजन का एक मोबाईल नम्बर अवश्य लायेंगे.
नेत्र ज्योति महायज्ञ-2023 के संयोजक विकास सिंह ने बताया कि 7 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाले नेत्र शिविर में ऑपरेशन सत्र का विस्तार कर पूर्व के लक्ष्यों को पूरा किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया जा सके, और मोतियाबिन्द के बैकलॉग को दूर किया जा सके। शनिवार 7 जनवरी को प्रात: 11 बजे उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में धालभूम के एसडीओ पीयूष सिन्हा,एहसिन फाउण्डेशन के आशिफ महमूद व उद्यमी दिलीप गोयल, अशोक भालोटिया व अरूण बांकरेवाल के अलावा उर्मिला देवी की उपस्थिति रहेगी. ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन आठ जनवरी को दिन 11 बजे होगा.
इस मौके पर अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय, फेडरल बैंक के मुख्य प्रबंधक करुणेश मिश्रा व जमशेदपुर के. के. फाउण्डेशन ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रश्मि सिंह को आमंत्रित किया गया है. विदाई एवं सम्पूर्णता समारोह का आयोजन मंगलवार 10 जनवरी को दिन 2 बजे किया गया है. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त विजया जाधव, समाजसेवी गोविन्द दोदराजका, गजानन्द भालोटिया व जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक उज्जल चक्रवर्ती उपस्थित रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।