उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने क्रिमिनल केस, पोस्को, एससी-एसटी, सिविल केस एवं अवमानना वाद संबंधी उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय व अन्य न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की. इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, जी.पी., लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, विधि शाखा के प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
विभागवार लंबित वादों की स्थिति की समीक्षा
बैठक में, उच्च न्यायालय, झारखंड रांची में जिले के विभिन्न विभागों और पदाधिकारियों से संबंधित लंबित वादों की जानकारी ली गई. विभागवार मामलों की अद्यतन स्थिति पर गहन विचार-विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे वादों से संबंधित तथ्य विवरणी विभाग द्वारा उपायुक्त कार्यालय को ससमय समर्पित करें.
समय पर निष्पादन पर जोर
समीक्षा के दौरान जिला अंतर्गत कुल 159 वादों पर चर्चा की गई, और उनके समय पर निष्पादन पर जोर दिया गया. जिन मामलों में लोअर कोर्ट द्वारा फैसले सुनाए जा चुके हैं और अपील की आवश्यकता है, उन मामलों में अपील के निर्णय लिए गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।