उदित वाणी, कांड्रा: आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर आज समाहरणालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक मे परियोजना निदेशक आई टी डी ए, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल एवं सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने आगामी 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने क़ी बात कही। उन्होंने कहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखण्ड सरकार चम्पाई सोरेन उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में सभी विभाग के तरफ से झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे वही अपराहन 3:00 बजे से प्रशासन 11 एवं पत्रकार 11 के बीच फ्रेंडली मैच भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी हेतु सौंपी जा रहे कार्यों को समय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उपरोक्त के अलावा अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, उप विर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, उप सम्हारता समान्य शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता जिला पशुपालन पदाधिकारी व अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।