उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई
बैठक में नशीली दवाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई की समीक्षा की गई. इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों, नशीले पदार्थों के उत्पादन, प्रसंस्करण और तस्करी की रोकथाम पर चर्चा हुई. नगर क्षेत्र में युवा आबादी में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने, दवा दुकानों में बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवा बेचने पर प्रभावी कार्रवाई और ड्रग पेडलर्स के खिलाफ समन्वित प्रयासों पर जोर दिया गया.
सख्त निर्देश
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मेडिकल संचालक अपनी दुकानों पर बगैर चिकित्सक के परामर्श के बिक्री हेतु प्रतिबंधित दवाओं की सूची डिस्पले करेंगे. उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार को समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए. इसके अलावा, मादक पदार्थों की खेती के संभावित क्षेत्रों की पहचान के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को प्रतिवेदन देने का आदेश भी दिया गया.
जागरूकता और शिक्षा विभाग की पहल
शिक्षा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर पैरेंट्स-टीचर मीटिंग्स में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाएं. अगले तीन महीनों तक स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में सघन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा, स्कूलों के 100 गज के दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री पर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
नशे के आदी व्यक्तियों के लिए काउंसलिंग
बैठक में ड्रग कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात भी की गई, जिससे आम नागरिक नशे के मामले की सूचना दे सकें. इसके अलावा, नशे के आदी व्यक्तियों और उनके परिवारों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था करने और पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से नशामुक्त व्यक्तियों को स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में संवेदनशील पहल करने का प्रस्ताव रखा गया.
समाप्ति और आगामी कार्यवाही
इस बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीएसपी, डीएसई, नगर निकाय के सहायक नगर आयुक्त, डालसा के प्रतिनिधि, ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।