उदित वाणी, जमशेदपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (एबीपीएसएसपी), जमशेदपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान करना और उनका उचित नियोजन सुनिश्चित करना है. इसका लक्ष्य यह है कि पूर्व सैनिकों की जीवनशैली समाज के साथ गतिमान हो और उन्हें सम्मानजनक रोजगार प्राप्त हो. परिषद की इस दिशा में कड़ी मेहनत जारी है, ताकि एक सशक्त सैनिक संगठन का निर्माण हो सके, जो सैन्य हितों की रक्षा करने के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को ऊंचे स्तर का रोजगार प्रदान कर सके.
सैन्य सम्मेलन में अध्यक्ष का संबोधन
आज यह विचार एग्रिको में आयोजित सैन्य सम्मेलन में परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में व्यक्त किए. कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता के स्मरण और शहीदों तथा उनके परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई. सत्य प्रकाश ने अपने गीत से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
संगठन की गतिविधियाँ और समीक्षा सत्र
इसके बाद परिचय सत्र की शुरुआत मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई. परिचय सत्र के पश्चात गत माह के कार्यक्रम की समीक्षा और आय-व्यय का विवरण सुखविंदर सिंह ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि झारखंड में एबीपीएसएसपी 2008 से भूतपूर्व सैनिक समुदाय की सेवा कर रहा है. हालांकि, राज्य सरकार और सैन्य बलों से अपेक्षित मान्यता अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है, जिससे समुदाय की चिंताओं को प्रभावी ढंग से हल करने में कठिनाई आ रही है.
सामूहिक एकता और संगठन की ताकत
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी सामूहिक एकता का प्रदर्शन करें और राज्य सरकार तथा अन्य संबंधित एजेंसियों को यह एहसास कराएं कि झारखंड में पूर्व सैनिकों और मातृशक्ति की एक मजबूत और सशक्त संस्था कार्यरत है. अगर हम यह संदेश प्रभावी तरीके से प्रशासन और समाज तक पहुंचा सके, तो प्रशासन और समाज का रवैया हमारे प्रति सकारात्मक रूप से बदल सकता है और हमारे अधिकारों पर उचित ध्यान दिया जाएगा.
भविष्य के आयोजन की योजना
संस्थापक राजकुम शर्मा ने इन विचारों को साझा करते हुए कहा कि ‘एबीपीएसएसपी झारखंड’ दिनांक 11-12 जनवरी 2025 को रांची में एक सैन्य महासम्मेलन का आयोजन करेगा. यह सम्मेलन पूर्व सैनिकों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रदर्शनात्मक अवसर होगा. सम्मेलन के दौरान, परिषद की प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व
कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उद्घोष के साथ हुआ. आज के कार्यक्रम में 85 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे: सत्येंद्र सिंह, विश्वजीत, सत्यप्रकाश संजीव कुमार सिंह,पवन कुमार,दीपक शर्मा,वरुण कुमार,विनय यादव,जितेन्द्र सिंह,उमेश सिंह,अमरेन्द्र शर्मा,विजय कुमार, विश्वजीत सिंह,मनोज कुमार सिंह,वाई के मिश्रा, निरंजन,विनेश प्रसाद, राजीव,निर्मल,अनुपम, शैलेन्द्र,संजय,अमोद,गौतम लाल,एस के सिंह,अनिल कुमार सिन्हा सीपीओ विवि ठाकुर शशि भूषण सिंह दया भूषण सिंह एवं अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे.
आखिरकार
एबीपीएसएसपी का यह प्रयास समाज में पूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा में महत्वपूर्ण साबित होगा. संगठन के द्वारा किए गए प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि भविष्य में पूर्व सैनिकों को अधिक मान्यता मिले और उनके मुद्दों पर त्वरित समाधान निकाला जा सके
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।