उदित वाणी, रांची: राज्य सरकार द्वारा लोहरदगा में भी मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. जबकि लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का बहुमंजिला अस्पताल निर्माण के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है.
वित्तमंत्री डा रामेश्वर उरांव ने गुरूवार को मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की और उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्रायें सदर अस्पताल में प्रैक्टिकल के साथ-साथ मरीजों पर शोध भी कर सकेंगे.
वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में खूंटी, रामगढ़ व लोहरदगा को मेडिकल हब के रूप में विकसित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के आसपास के इन जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें नहीं होने के कारण रिम्स में मरीजों का लोड काफी ज्यादा है.
उक्त जिलों में मेडिकल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने से रांची में होने वाली मरीजों की भीड़ कम होगी. वहीं वित्तमंत्री ने गुरुवार को लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित डायलिसिस भवन में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25 लाख की लागत से इंस्टॉल किए गए डिजिटल एक्सरे मशीन का भी शुक्रवार को उध्दघाटन किया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।